मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एशिया के प्रथम गो अभयारण्य मालवा जो विगत 01 जनवरी 2023 से विश्व के लोक प्रसिद्ध गौसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक एवं संरक्षक परम श्रद्धेय गो ऋषि स्वामी दत्तशरणानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य में संचालित हो रहा है । उक्त अभयारण्य में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) भारत सरकार के माध्यम से गोबरधन योजना के तहत बन रहें बायो गैस सयंत्र के अवलोकन हेतु श्रीमती शिवानी वर्मा संयुक्त आयुक्त ,राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मध्यप्रदेश के नेतृत्व में राज्य स्तरीय दल ने निरीक्षण किया ।
दल में संयुक्त आयुक्त के साथ कृपा शंकर (टीम लीडर PMU), गजेन्द्र मौर्य उपयंत्री , प्रियवृत पंडा सलाहकार(PMU) एवं आगर जिले के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक पवन स्वर्णकार एवं सुसनेर जनपद के समन्वयक आदि साथ थे ।
श्रीमती शिवानी वर्मा ने टीम के साथ गो अभयारण्य ने भगवती गोमाता की पूजन एवं अभयारण्य में विराजित भगवान मीरा माधव, करणी माता एवं भगवान दत्तात्रय के दर्शनकर 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के प्रणेता व श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती जी का आशीर्वाद लिया और गो अभयारण्य के प्रबंधक शिवराज शर्मा ने भगवती गोमाता की छवि एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। अभयारण्य से बायोगैस कम्पनी से इंजिनियर सुनील कुमार, कृषि प्रभारी मंगलेश गुर्जर ,एवं संतोष नाथ व नरेश छीपा आदि उपस्थित रहें ।
गोरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा घोषित गो रक्षा वर्ष के तहत विश्व के इस प्रथम गो अभयारण्य मालवा में *एक वर्षीय वेदलक्षणा महामहोत्सव का आयोजन विगत 09 अप्रेल 2024 से चल रहा है, जिसमें श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक ग्वाल सन्त स्वामी गोपालानंद सरस्वती के मुखारविंद से दोपहर 01 बजे से सायं 04 बजे तक गो कृपा कथा का भव्य आयोजन हो रहा है जिसने मध्यप्रदेश सहित सम्पूर्ण भारत के गोप्रेमी भाग ले रहें है ।
