काश मेरे भारत मे कोई प्रधानमंत्री ऐसा आए – स्वामी गोपालनंद सरस्वती जी महाराज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित “गोवंश रक्षा वर्ष” के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 307 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने गो सेवक राजनेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान उपमुख्यमंत्री एकनाथ जी शिंदे के जन्मदिवस पर बधाई देते हुए कहां कि भारतीय राजनीति में एक ऐसा नेता जिन्होंने महाराष्ट्र में गोमाता को राजमाता घोषित कर ऐतिहासिक निर्णय लेकर भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी है ,काश मेरे भारत मे कोई प्रथनमंत्री ऐसा आए जो गोमाता को राष्ट्र माता घोषित कर पुण्य कार्य करें और यह सपना भगवती गोमाता एक दिन अवश्य पूर्ण करेगी ये पूरा विश्वास है ।

महाराज जी ने आगे बताया कि गोसेवा स्वाधीन है,पराधीन नहीं और गौसेवा के लिए हमें विशेष आलंबन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती इसका उदाहरण मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील की बाबुल्दा गोसेवा समिति के नन्हें नन्हें बालकों ने प्रस्तुत किया है अर्थात ये विद्यार्थी बालक अपने घर खर्च की राशि बचाकर गो चिकित्सालय चलाकर गंगा, यमुना,सरस्वती रूपी त्रिवेणी संगम रूपी महाकुंभ में डुबकी लगाने का पुण्य कार्य कर रहें है क्योंकि भगवती गोमाता के गोमूत्र में गंगाजी,गोबर में यमुनाजी एवं जिव्हा में सरस्वती जी विराजमान है और जितना कुम्भ में नहाने से फल मिलता है,इतना फल तो इन्हें तो गोसेवा से मिल गया है क्योंकि बिना गौसेवा के संगम में स्नान का पुण्य नहीं मिल सकता अगर जीवन में गौसेवा नहीं तो संगम भी पुण्य नहीं दे सकता।

एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 307 वें दिवस पर दिल्ली के नरेला निवासी साधुराम जी गर्ग एवं श्रीमती सीमा रानी के पुत्र प्रदीप गर्ग एवं श्रीमती ऊषा गर्ग की विवाह की 18 वीं वर्षगांठ पर अपने स्वजनों देशराज जी सिंघल,श्रीमती मूर्ति देवी (नाना, नानी),,कश्मीरी लाल जी सिंघल (मामा) बहिन शैलजा जी गर्ग एवं भाई यशवंत जी गर्ग के साथ विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में 6000 भगवती गोमाता एवं गो संतों के मध्य अपना विवाहोत्सव मनाया और ग्वाल सन्त गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने उनको आशीर्वाद देते हुए कहां कि आपका दाम्पत्य जीवन अजर अमर रहें और आप दोनों अपने परिवार जनों की सेवा करते हुए भगवती गोमाता की सेवा में जुटे रहें ऐसी द्वारकाधीश प्रभु माधव से प्रार्थना करते है साथ ही श्रीमती ऊषा जी गर्ग ने सभी देश की मातृशक्ति से आह्वान किया कि आप भी जगत जननी भगवती गोमाता की सेवा के लिए गोपाल परिवार द्वारा नवगठित धेनु शक्ति संघ से जुड़कर भगवती गोमाता की सेवा में जुटे क्योंकि जिस दिन देश की मातृशक्ति गोसेवा के लिए अग्रणी हो जाएगी तो मेरे देश में एक भी गोमाता सड़कों पर निराश्रित नहीं भटकेगी और मातृ शक्ति के संगठित होकर गोसेवा से जुड़ गई तो देश की सरकारों को भी गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा बस एक बार मेरे देश की मातृशक्ति झांसी की रानी लक्ष्मी बाई एवं गोसेविका मां अहिल्याबाई की तरह आप गौसेवा में जुट जाएं

एक वर्षीय गो कृपा कथा के 307 वें दिवस पर झालावाड़ जिले के पिड़ावा थाना के थानाधिकारी श्री सुरेश गुर्जर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुनिता गुर्जर एवं सुपुत्र शौर्य एवं भव्य डोई अतिथि के रूप में पधारे

श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ,कामधेनु गो अभयारण्य ,धेनु देवी फाउंडेशन एवं दृष्टिदेवी फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में चल रहें ग्वाल प्रशिक्षण शिविर के नवम दिवस पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से पधारे गोसेवा प्रभारी श्री गिरधर सिंह ने श्रेष्ठतम गौसेवा किस प्रकार हो उसका प्रत्यक्ष गोष्ठ में जाकर व्यक्तिगत सभी को प्रशिक्षण दिया

307 वे दिवस पर चुनरी यात्रा दिल्ली ,बागड़ एवं मध्यप्रदेश से

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 307 वें दिवस पर चुनरी यात्रा दिल्ली के दिल्ली के नरेला से साधुराम जी गर्ग अपने पुत्र प्रदीप जी गर्ग एवं श्रीमती ऊषा जी गर्ग की विवाह की वर्षगांठ पर अपने स्वजनों देशराज जी सिंघल,कश्मीरी लाल जी सिंघल, श्रीमति मूर्ति देवी जी,सीमा रानी जी गर्ग, शैलजा जी गर्ग एवं यशवंत जी एवं राजस्थान के बागड़ से निर्मल व्यास , श्रीमती भूमिका व्यास ,जय कुमार त्रिवेदी एवं उनकी श्रीमती नम्रता व मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के बाबुल्दा गोसेवा समिति के राजू लखारा, निर्मल पाटीदार,सुभाष पाटीदार,सूरज मीणा,देवेश विश्वकर्मा,मोहित शर्मा, कृष्णा गुर्जर,अनिकेत सेन, देवेन्द्र जी मुन्या एवं श्रीमती भगवती बाई लखारा की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।

Dhenu News
Author: Dhenu News

Leave a Comment

और पढ़ें