जीवन में सच्ची भक्ति चाहिए तो गोव्रती बनिए – स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुसनेर की समीपस्थ ननोरा,श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर स्थित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु आमजन में गो सेवा की भावना जागृत करने के लिए विगत 9 अप्रेल 2024 से चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 46 वें दिवस पर गोकथा में पधारे श्रोताओं को ग्वाल सन्त गोपालानन्द सरस्वती महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए आद्य पत्रकार देवऋषि नारद जी के जीवन के बारे में बताया कि आज ही के दिन जयेष्ठ कृष्ण प्रतिपदा को ब्रह्मा जी के मानस पुत्र विष्णु भगवान के 24अवतारों में से एक अवतार के रूप में जन्म लिया ।

स्वामीजी ने बताया कि नारद जी की दो विशेषताएं प्रथम अखंड कीर्तन , नारायण नारायण ,श्रीमन नारायण एवं दूसरा तीर्थाटन एवं देशाटन जिसके माध्यम से नारद जी ने जन जन तक भक्त एवं भगवान की समस्याओं के समाधान में अपनी अहम भूमिका निभाई और इसी भूमिका के कारण देवऋषी नारद आद्य पत्रकार के रूप में जाने जाते है । नारद जी गोकृपा से ही देवऋषि नारद हुए ।

पूज्य महाराजजी ने जयपुर विराजित भगवान गोविन्द देव जी के उद्गम के बारे में बताते हुए कहां कि भगवान किस रूप में आ जाएं कह नहीं सकते इसलिए आपको जो भी मिले उसका सम्मान करें क्योंकि वह गोविंद भी हो सकते है ।इसलिए हर बार खुद की सुविधा मत देखो ,दूसरों की सुविधा का भी ध्यान रखो क्योंकि पता नहीं भगवान किस रूप में आ जाएं । ब्रज के रूपगोस्वामी को गोमाता की कृपा से ही भगवान गोविन्द देव मिले है और अकबर जैसे मुगल आतताइयों से बचाने के लिए गोविन्द देव जी ब्रज से कामां पधारे और वहां से आमेर किले में विराजित हुए और बाद में जयपुर के राजा जयसिंह ने जयपुर बसाया और जयमहल में एक भव्य मंदिर बनाया और भगवान गोविंददेव जी के आगमन के बाद ही जयपुर में हर घर में गोसेवा होने लगी ।

स्वामी जी ने गोव्रत के बारे में बताते हुए कहां की गोमाता के दूध,दही,घी, से प्रसाद बनाकर भगवान का प्रसाद एवं स्वयं खुद के भोजन में गो व्रत होना चाहिए, इसलिए *जीवन में भगवत भक्ति चाहिए तो गोव्रती बनिए* । एक वर्षीय वेदलक्षणा महामहोत्सव में गोव्रती महा प्रसादी के माध्यम से आपमें भगवती भक्ति का भाव जगे इसी निमित्त आपको गोव्रती प्रसादी खिलाई जा रही है । और मनुष्य ने अपने जीवन में *गो, गोविन्द एवं गुरु इन तीनों में से कोई एक अपने साथ रखा तो कन्हैया के मिलते देर नहीं लगेगी*

46 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश के आगर जिले के निपानिया ग्राम की ओर से:-

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 46वें दिवस पर मध्य प्रदेश के आगर जिले की सुसनेर तहसील के निपानिया ग्राम से पंच पटेल गंगाराम यादव,भेरूलाल जैन,शिवनारायण ,देवसिंह गुर्जर,रामलाल, औंकार लाल,मांगीलाल दास,नाथू सिंह,गोकुल सिंह,एवं गोरधन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों मातृशक्ति,युवा एवं प्रबुद्धजन अभयारण्य परिसर में विशाल चुनरी यात्रा लेकर पधारे और कथा मंच पर पहुंचकर गोमाता को चुनरी ओढ़ाकर गोमाता का पूजनकर स्वामी गोपालानंद महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन, गोपुष्ठि यज्ञ करके यज्ञशाला की परिक्रमा कर उसके बाद सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।

Dhenu News
Author: Dhenu News

Leave a Comment

और पढ़ें