खेडी धाम के प्रमुख संत छोटे सरकार पधारें कामधेनु गो अभ्यारण्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खेडी धाम नर्मदा जी के प्रमुख संत श्री छोटे सरकार का 26 मई को कामधेनु गो अभ्यारण्य, मालवा में आगमन हुआ | श्री गो धाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक व 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा के प्रणेता परम पूज्य गोपालाचार्य स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने पूज्य छोटे सरकार का गो अभ्यारण्य पधारने पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया | श्री सरकार ने अपने आशीर्वचन में गो सेवा की महत्वता बताई | इन्होने कहा की गो की सेवा के लिए भगवान ने स्वयं धरती पर अवतरण लिया | खेडी धाम में दीपावली के समय माता लक्ष्मी की जगह हम सभी गोमाता के पूजा करते है | इस अवसर पर सेंकडो की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे

Dhenu News
Author: Dhenu News

Leave a Comment

और पढ़ें