5 हजार गौवंश को अक्षय तृतीया पर कराया स्नान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में स्थित विश्व के प्रथम गो अभ्यारण में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 5000 से अधिक गोवंश को स्नान करवाया गया। परम पूज्य गोपालाचार्य स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज के श्रीमुख से इस अभ्यारण में दिनांक 9 अप्रैल से 1 वर्ष की गौ कथा का वाचन किया जा रहा है। इस कथा के दौरान कल अक्षय तृतीया पर इस अभ्यारण में परमपिता परमेश्वर की अपार कृपा बरसी। कथा के प्रारंभ में परम पूज्य महाराज जी के दिशा निर्देशन में गो अभ्यारण के समस्त 5000 गोवंश को फव्वारे से स्नान करवाया गया और कथा के मध्य जब यह प्रसंग चल रहा था कि अक्षय तृतीया पर गोवंश को स्नान करवाना चाहिए।  ठीक इसी समय इंद्रदेव की कृपा बरसी और गो अभ्यारण के परिसर में लगातार 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। यह एक अद्भुत कृपा रही हमारे देवी देवताओं की वह भी कथा सुनकर अक्षय तृतीया पर प्रसन्न होकर गौ माता को स्नान करवा रहे थे। गुरुदेव ने कथा के दौरान बताया कि अक्षय तृतीया पर गौ माता को स्नान करने का पूर्ण कई गुना अधिक प्राप्त होता है।

Dhenu News
Author: Dhenu News

Leave a Comment

और पढ़ें