33 वें दिवस पर चूनड़ी यात्रा राजस्थान के झालवाड़ जिले के निंबाहेड़ा ग्राम की ओर से

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक वर्षीय गोकृपा कथा के 33वें दिवस अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर राजस्थान के झालावाड़ जिले की रायपुर तहसील के निंबाहेड़ा ग्राम के पंच पटेल भेरूलाल,रामप्रसाद सरपंच, रोडूलाल,सुभाष,कन्हैयालाल,,रमेश,अर्जुन,, कन्हैया लाल पण्डित,रमेश, बालचन्द,सुरेश,पप्पू लाल,मांगीलाल,राजेश,दुर्गालाल,बापूलाल, विष्णु प्रसाद सहित ग्राम के सेंकड़ों युवा एवं मातृशक्ति ने अभ्यारण्य परिसर से विशाल चुनरी यात्रा एवं गो भंडारा लेकर कथा मंच पर पहुंचकर भगवती गोमाताजी को चुनरी ओढ़ाकर गोमाता का पूजन एवं आरती एवं गो पुष्टि यज्ञ कर पूज्य स्वामी गोपालानंद जी महाराज जी से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर उसके बाद सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।

Dhenu News
Author: Dhenu News

Leave a Comment

और पढ़ें