नंदगांव में 17 जुलाई से गो करुणा चातुर्मास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा स्थापित एवं संचालित श्री मनोरमा गोलोक नंदगांव के परिसर में भारतवर्ष के दो विशिष्ट महापुरुष *परम पूज्य श्री मलूक पीठाधीश्वर महाराज श्री एवं परम पूज्य श्री सूरजकुंड वाले महाराज* श्री के मंगल सानिध्य में अयोध्या , काशी ब्रज, प्रयाग, हरिद्वार, जगन्नाथपुरी, नासिक, पुष्कर आदि तीर्थों के महात्यागी, परम तपस्वी, भजनानंदी, हरिभक्तिलीन सैंकड़ों ऋषि-मुनि, साधु-संत, महात्माओं का चातुर्मास सुनिश्चित हुआ है। आप सभी गोभक्त इस दिव्यतीदिव्य भव्यातिभव्य गो करुणा चातुर्मास महोत्सव में सादर निमंत्रित है।

Dhenu News
Author: Dhenu News

Leave a Comment

और पढ़ें